धूम्रपान, गुटखा, तम्बाकू जैसे पदार्थो का बहिष्कार करे: राजेश चेची

0
533

Faridabad: पल्ला सेहतपुर स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी क्राईम राजेश चेची ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व भाजपा जिला सचिव मुकेश शर्मा, कैप्टन नवनीत, शाहिल नम्बरदार, अशोक गोयल, प्रिंसीपल मिथेलश सूम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल मिथलेश सूम ने राजेश चेची का आगमन पर स्वागत किया.

इस अवसर पर एसीपी राजेश चेची ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हम सभी को जागरूक होने की जरूरी है. किसी भी घटना व संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी आम नागरिक को सबसे पहले लगती है चाहे वह बड़ा हो या बच्चा. अगर आप जागरूक होंगे तो अवश्य ही अपराधों पर अंकुश लग सकेगा.

उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी धूम्रपान, गुटखा, तम्बाकू जैसे पदार्थो का सेवन करके अपने जीवन को समाप्ती की और ले जा रहे है इसीलिए इन चीजों का बहिष्कार करे एवं लोगों को इन चीजों से होने वाली बीमारियों व हानि के बारे में बताये ताकि वह इन चीजों का इस्तेमाल ना कर सके. उन्होंने कहा कि देशभक्ति के लिए केवल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस का ही दिन ना चुने बल्कि हर रोज हमें देशभक्ति की भावना से काम करना चाहिए जैसे किसी विकलांग की मदद, बुजुर्गो का सम्मान, सहित सड़क व आसपास के क्षेत्रों में पड़ी हुई गंदगी को दूर करना भी देशहित में है. ऐसे कार्यो के लिए किसी दिन का इंतजार ना करे बल्कि हर रोज किसी ना किसी तरह समाजसेवा एवं देशभक्ति के कार्यों को करे.

ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि आज राजेश चेची द्वारा बतायी गयी बातों पर हम सभी को अमल करना होगा ताकि हमारा देश व प्रदेश सुरक्षित रह सके और हम भी सुरक्षित रह सके. उन्होंने राजेश चेची का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल मिथलेस सूम ने राजेश चेची का स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here