फरिश्ते क्लाथ बैंक ने अनाथ आश्रम में लोगों को बांटे कपड़े

0
659

Gurugram: फरिश्ते ग्रुप ने गत माह गरीबों की सहायता के लिए फरिश्ते क्लाथ बैंक की स्थापना की थी. इस सेवा को आगे बढ़ाते हुये संस्था के पदाधिकारी बंधवाडी स्थिति अनाथ आश्रम में करीब 300 से अधिक महिलाओं व पुरूषों को कपडे वितरित किये.

क्लाथ बैंक के अध्यक्ष रवी बंसल ने बताया कि गुरुग्राम के नागरिकों ने हमें पुराने कपड़े दान दिये थे जिन्हें संस्था के सदस्यों ने उनमें से सही कपड़े साफ व पैकिंग करके जरूरतमंदो तक पहुचाया. रवि बंसन ने सभी दानी सज्जनों व सेवकों का धन्यवाद किया. जितेन्द्र राठौर, सवी बंसल, सुनील राव, सारवी, ऐडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, डां अजु रावत नेगी व पंकज वर्मा ने अपने हाथों से सभी जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here