तो दोबारा उतरेगें सडक़ो पर!

0
653

Faridabad: सीवर जाम की समस्या से परेशान जीवन नगर के लोगों ने शुक्रवार को सेक्टर-55 आरडब्लूए के प्रधान व समाजसेवी प्रदीप राणा के नेतृत्व में सुबह 10.30 बजे सोहना रोड़ पर जाम लगा दिया.

जाम लगभग 3 घंटे तक लगा रहा. इस दौरान लोगों ने नगर निगम प्रशसन और एनआईटी-86 के विधायक नगेंदर भड़ाना और पार्षद सपना डागर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम लगने के दो घंटे तक निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
प्रदीप राणा ने कहा कि जीवन नगर के लोग नर्क सा जीवन जी रहे हैं. यहां कई सालों से यह समस्या बनी हुई है. कई बार नगर निगम में भी शिकायत की कोई फायदा नहीं हुआ. शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगत. जीवन नगर में सीवर के ढक्कन तक नहीं लगे हैं, ऐसे में बरसात के मौसम में कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इसके बावजूद अधिकारी इस की सुध नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने कहाकि एक तरफ तो नगर निगम शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहा है, मगर वहीं निगम अधिकारी और नेताओं की उदासीनता के चलते शहर नर्क में तब्दील होता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते इन अधिकारियों को न तो शहर में गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं और न ही उफनते हुए सीवर. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गंदगी के चलते शहर में बीमारियों फेल रही है. नगर निगम के शिकायत केंद्र का रजिस्टर उठा कर देख लिया जाए तो उसमें 90 प्रतिशत शिकायतें सीवर जाम की होंगी.

मगर इनमें से 40 प्रतिशत पर भी कार्रवाई नहीं होती है. जिसके कारण लोगों को अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए  जाम का सहारा लेना पड़ता है.

बाद में निगम अधिकारियों राजपाल यादव  मौके पर पहुंचे कर गलियों का मुयाना किया और कहा कि करनाल से बड़ी मशीन मगवाई हुई है 3-4 दिन में सीवर की समस्या से निजात मिल जाएगी. पानी की समस्या को भी एक हफ्ते के भीतर हल कराया जाएगा और बाकि सभी समस्याओं को जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया. प्रदीप राणा ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर 10 दिन में समस्याओं का हल नहीं करवाया तो दोबारा जाम लगाया जाएगा. जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here