भाजपा विधायक बजरंग बहादुरके चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत

0
671

देवेन्द्र प्रताप सिंह:

गोरखपुर/महाराजगंज: सड़क हादसे में आज फरेंदा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के चचेरे भाई मिंटू सिंह की  दर्दनाक मौत हो गई. मिंटू सिंह आज सुबह अपनी स्विफ्ट कार से धानी ढाले से होकर अपने गांव मरहठा जा रहे थे. इसी दौरान धानी की तरफ से आ रहे आम लदे डीसीएम ने सिधवारी ईंट भट्ठे के पास कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.  हादसे में कार सवार मिंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक जुट गए. पत्नी अंजू, बड़ी बच्ची रोली, भोली और छोटे बेटे गणेश भी मौके पर पहुंच शव से लिपटकर रोने लगे. हादसे की खबर पाकर पिता राम कृपाल सिंह बेसुध हो गए. मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. उधर, हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जानकारी पाकर फरेंदा के विधायक बजरंग बहादुर भी दिल्ली से महराजगंज के लिए रवाना हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here