
बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद ने लोगों को बहुत कुछ दिया है लेकिन आज विकास की दौड़ में शहर में मुलभुत सुविधाओ की कमी आ गयी है. एक दिन के बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया एक छोटी सी झलक शहर के बड़े हॉस्पिटल में सुमार एशियन हॉस्पिटल के पास बडखल फ्लाईओवर के पास का नजारा…….तो शहर वालों जरा गौर फारमाएगा….
https://www.youtube.com/watch?v=cB_v-AmAq7M

ये हालत केवल बड़खल फ्लाईओवर का नहीं बल्कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है, बीके चौक, नीलम चौक, बाटा चौक, बल्लभगढ़, अजरोंदा चौक के साथ ही साथ सेक्टरों में भी बारिश से लोगों का बुरा हॉल हो रहा है, अभी तो यह बारिश की एक झलक है…..बारिश तो अभी बाकी है, डबुआ 60 फीट रोड और सब्जी मंडी में बारिश के पानी के साथ ही नालों की गन्दगी भर गयी है….हालांकि गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है.
शहर में विकाश का ढिढोरा पीटने वाले नगर निगम के अधिकारी और शहर के मंत्री, विधायक, पार्षद इस पर बोलने से बच रहें है, कई इलाकों में तो शहर में बने नालों की गन्दगी पानी के साथ सड़को और लोगों के घरों में भी घुस गया….