FARIDABAD: मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद द्ववारा हरियाली तीज कार्यक्रम अग्रसेन भवन सेक्टर 21 डी में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायिका सीमा त्रिखा एवं कार्यक्रम के चेयरमैन कमल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर के किया, और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एक सूत्र में पिरोते है और हमारी संस्कृति से हमारी पीढ़ियों को जोड़ के रखने का कार्य करते है.
मंच परिवार के सदस्यों एवं फरीदाबाद मोडल स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी गीतों पर मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किये, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तुर्की का तनोरा डाँस रहा. मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और मंच परिवार में नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका सुमिता केजरीवाल, नीतू गुप्ता, शर्मिला जैन, सविता टक्यार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रजित गुप्ता, दीपक तुलसियान, संजय गोयल, संजीव जैन, राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल, सचिव हुलाश गट्टानी, कोषाध्यक्ष श्रद्धा गोयनका, उपाध्यक्ष मनोज रूँगटा, अनिरुद्ध गोयनका, मुकेश अग्रवाल, सहसचिव दिनेश गोयल, हिमांशु शर्मा, निकुंज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दीपक केजरीवाल, वेदप्रकाश खण्डेलवाल, राजेन्द्र मूंधड़ा, मधुसुदन माटोलिया, जीवन गर्ग, प्रमोद चोटिया भारत विकास परिसद संस्कार के अध्यक्ष अनिल गर्ग, अमर खान एवं समाज की अन्य महिला शक्ति एवं बच्चे मौजूद रहे.