शहीद राष्ट्र की धरोहर है: सीमा त्रिखा

0
372
Seema Trikha
शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए

Faridabad:

हीदों को नमन की 75वीं वर्षगांठ पर बढख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व सीपीएस  सीमा त्रिखा ने एनआईटी-5 स्थित भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धाजंलि अर्पित की. इस अवसर पर उनके साथ पार्षद जसंवत सिंह,  मनोज नासवा, मण्डल अध्यक्ष विशम्भर भाटिया,  कर्मवीर बैंसला, आनंदकांत भाटिया, जोगिदंर चावला, हरेन्द्र भडाना, जसंवत सिंह, मनोज नासवा, अमित आहूजा, संजीव ग्रोवर, राजकुमार बोहरा, टोनी, रीटा नवजीवन गुंसाई, सुमित आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे है वह इन महान वीर सपूतों की देन है और इनके बलिदान को भारत के एक-एक व्यक्ति, बच्चे को याद रखनी चाहिए ताकि हमें अपनी जान पर खेल कर आजादी दिलाने वाले यह वीर सपूत सदैव हमारे दिलो में बसे रहे और सदैव हम इनकी बहादुरी पर गर्व करते रहे.

उन्होंने कहा कि हम सभी को देश, प्रदेश, जिला की सुख समृद्धि को बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि हमारे इन वीर सपूतों का वह भारत बन सके जो कि इन्होंने अपनी जान न्यौछावर करके हमें सौपा है. श्रीमती त्रिखा ने कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर है हमें इन्हें उनके जन्मदिवस पर ही नहीं बल्कि अपने हर मुख्य अवसरों पर याद करना चाहिए. इनका बलिदान हमें देश भक्ति की और अग्रसर करने के लिए प्रेरित करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here