NEW DELHI: गोरखपुर में हुई मासूमों की मौतों के लगभग बीस घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया. पिछले पांच दिनों में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई 60 मासूमों की मौतों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जबकि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का गठबंधन टूटने के तुरंत बाद ट्वीट कर दिया था.
जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने लाखों का बकाया होने के कारण सप्लाई रोक दी थी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया. गोरखपुर में इतना बड़ा हादसा हो गया, पांच दिनों में लगभग 60 मासूमों की मौत हो गयी. इस पर पीएम की खामोशी काफी देर बाद टूटी है.
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं— Narendra Modi (@narendramodi) 26 जुलाई 2017
बीस घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद पीएमओ से ट्वीट किया गया:
हादसे के लगभग बीस घंटे बाद पीएमओ के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री लगातार गोरखपुर की स्थिति की निगरानी कर रहें हैं. वह केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों से संपर्क में हैं.
पीएमओ से किये गए दूसरे ट्वीट में यह कहा गया है कि राज्य मंत्री स्वास्थ्य अनुप्रिया पटेल और स्वास्थ्य सचिव गोरखपुर की स्थिति का जायजा लेंगे.
PM is constantly monitoring the situation in Gorakhpur. He is in constant touch with authorities from the Central & UP Governments.
— PMO India (@PMOIndia) 12 अगस्त 2017
MoS Health Anupriya Patel & the Union Health Secretary will take stock of the situation from Gorakhpur.
— PMO India (@PMOIndia) 12 अगस्त 2017
सरकार और प्रशासन पर हो रहे हैं चौतरफा हमले:
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने इस घटना को सामूहिक हत्याकांड बताया है. कैलाश सत्यार्थी ने ट्वीट कर कहा है कि यह हादसा नहीं हत्या है.
बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. साक्षी महाराज ने कहा है कि एक–दो मौते सामान्य हो सकती हैं इतने लोग एक साथ सामान्य मौत नहीं मरतें हैं. ये नरसंहार जैसा है. इस नरसंहार में देश के भविष्य बनने वाले बच्चों की जान गयी है.
सरकार और प्रशासन पर राजनैतिक दलों के नेताओं सहित आम लोग भी सोशल मीडिया पर हमला कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग भी की जा रही है.
विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बोला हमला:
राजनैतिक दलों की करें तो यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी सरकार सच को छिपा रही है. मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया है. अखिलेश यादव नें पीड़ितों को बीस- बीस लाख रुपये का मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.
बसपा सुप्रीमों और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि पूरी तरह सरकार इस हादसे के लिए जिम्मेदार है. मायावती नें दोषिओं पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी गोरखपुर पहुचे और यहाँ पत्रकारों सी बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और सहित मंत्रालय के सचिवों को इस्तीफा देना चाहिए.