FARIDABAD: फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में कवि सम्मेलन एक शाम शहीदों के नाम‘कार्यक्रम का आयोजित किया गया. पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी की पहल पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फरीदाबाद के पधान एचके बत्रा व विद्या संस्कार इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमेन के सहयोग से‘एक शाम शहीदों के नाम‘राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन विद्या संस्कार इंटनैशनल स्कूल भूपानी फरीदाबाद में किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल राव पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) हरियाणा, दीपक गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायधीश फरीदाबाद, पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने दीप प्रज्वलित करके विशेष तौर पर आमंत्रित सेना के 18 शहीदों व छः पुलिस के शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कवि सम्मेलन का आगाज किया. इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, नगेन्द्र भड़ाना व विधायक ललित नागर विशेष तौर पर मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि अनिल राव पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) हरियाणा ने अपने संबोधन में कहा कि फरीदाबाद पुलिस की यह एक अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने पैसों को तिजोरी में रखते है, उसी तरफ हमें अपने शहीदों को भी तिजोरी में रखना चाहिए. उन्होने कहा कि देश में साल में कई जवान शहीद होते हैं. हमें शहीदों को नहीं भूलना चाहिए, चाहे वह आर्मी से हो, नेवी व एयरफोर्स से हो या फिर पैरामिलिट्री फोर्स के हो.
इस अवसर पर कवि दिनेश रघुवंशी, डा0 हरीओम पवार, विनित चौहान, अशोक भाटी, पूनम वर्मा, अशोक चारण व शशीकांत यादव ने अपनी-अपनी कविताओं से समा बांधा. मंच का संचालन कर रहे कवि दिनेश रघुवंशी ने बीच-बीच में अपनी कविता से सबका ध्यान अपनी ओर खीचा.
पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के लिए हमारे बहुत से बहादुर शहीदों ने कुरबानी दी है. जिनका हम नाम भी नही जानते हमें उनको कभी नही भूलना चाहिए. देश प्रेमी की भावना हरके देशवासी के दिल में होनी चाहिए. प्रत्येक देशवासी को यह समझना चाहिए कि धर्म, जाति या किसी समुदाय से बढकर हमारे लिए देश सर्वोपरि है.