FARIDABAD: अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई के द्वारा प्रदेश सचिव कमल सैनी व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द कुशवाहा की जयन्ती मनाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशीष मौर्य मौजूद थे. उन्होंने बताया कि खेल जगत में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक दिलाकर भारत का नाम रोशन किया व उनके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि जिसे दुनिया हॉकी का जादूगर कहती है और उनका लोहा मानती है, मैं सरकार से मेजर ध्यानचंद को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने की अपील करता हूँ. मंच संचालन महासचिव संजीव कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश व जिला की टीम डॉ. रमेश मौर्य, यशवन्त मौर्य, वीरेन्द्र, मनोज मौर्य, रामजीत कुशवाहा, हरीश मौर्य, रामेश्वर कुशवाहा, सुशील मौर्य, लल्लन कुशवाहा, गीता मौर्य आदि उपस्थित थे.