Lucknow: समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी जिले की जैदपुर ( सुरक्षित) विधानसभा सीट से पार्टी के खिलाफ बगावत करके चुनाव लड़ने पर अपने विधायक रामगोपाल रावत को छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जैदपुर सीट अब गठबंधन में कांग्रेस के पास आ गई है लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी ने पहले अपने सिटिंग विधायक रामगोपाल को यहाँ से टिकट दिया था, रामगोपाल ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था. गठबंधन के बाद यह सीट कांग्रेस के पास आने के बाद कांग्रेस ने यहाँ से अपने वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पुनिया के नामांकन करने के बाद समाजवादी पार्टी ने रावत को अपना नामांकन पत्र वापस लेने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुए और उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. नामांकन वापस न लेने पर रावत को पार्टी से छः सालके लिए निष्कासित कर दिया गया है.