डिजिटल क्रांति में छात्रों की हिस्सेदारी जरूरी: विपुल गोयल

    0
    171

    By Jiopost.com

    Faridabad : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पिनगवां में तुलाराम गीता विद्या मंदिर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा में आरएसएस की विचारधारा का मिश्रण बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्या भारती शिक्षण संस्थान की तारीफ करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस संस्थान के योगदान को मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति से अलग छात्रों में राष्ट्रप्रेम और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए विद्या भारती स्कूलों का योगदान बेहद अहम है। उन्होंने छात्रों से अपने नैतिक मूल्यों को साथ लेकर चलते हुए कलेक्टिविटी, कनेक्टिविटी और क्रिएटिविटी के साथ आगे बढ़ने की अपील की।

    उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी छात्रों के लिए ऐसी शिक्षा नीति पर काम कर रही है जिससे शिक्षा के जरिए रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकें। विपुल गोयल ने कहा कि ये देश के लिए बदलाव का दौर है जिसमें छात्रों की भूमिका बेहद अहम है। छात्रों को टेक्नोलॉजी में आगे रहने के साथ नैतिक मूल्यों को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। देश डिजिटल क्रांति के मुहाने पर है और छात्रों की इसमें हिस्सेदारी बेहद जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने श्री तुलाराम गीता विद्या मंदिर के होनहार छात्रों को भी सम्मानित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here