नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने जदयू प्रवक्ता अजय आलोक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जदयू के नेताओं को होश में रहना चाहिए और गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. नागमणि ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में प्रवक्ता से गलत बयान दिलवाया जा रहा है.
बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए एनडीए के घटक दल और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) द्वारा आयोजित ‘शिक्षा सुधार मानव कतार’ में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के नेताओं के शामिल होने के बाद जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक नें कहा था कि राजद के साथ उपेन्द्र कुशवाहा जी खड़े हैं जब राजद उनके साथ खड़ा रहेगा तो जदयू कभी उनके साथ खड़ी नहीं हो सकती. जदयू प्रवक्ता ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि ‘कसाई और बकरी की कभी दोस्ती नहीं हो सकती’.

जदयू के ‘कसाई और बकरी’ वाले बयान पर रालोसपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा बकरी नहीं बल्कि बाघ हैं उन्होंने जदयू को होश में रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मेरा नाम नागमणि है और मैं दुश्मनों के लिए नाग हूं और दोस्तों के लिए मणि हूं.’
नागमणि ने कहा कि शिक्षा में गिरावट हुई है और हमारी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही देश आगे बढ़ेगा. शिक्षकों की नियुक्ति गुणवत्ता के आधार पर होनी चाहिए. मानव कतार को लेकर उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है.