फतुआ नाव हादसे के मृतकों के परिजनो को 10 लाख की आर्थिक सहायता दे सरकार: नीलमणि

0
244

पटना: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने पटना के फतुआ में हुए नाव हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए नाव हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है. नीलमणि पटेल ने घटना के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार बताया है उन्होंने कहा है कि यह प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है की गंगा नदी में मनमाने तरीके से ओवरलोड करके नावों का परिचालन कराया जाता है.

आपको यहाँ बता दें की ओवरलोडिंग के कारण पटना के फतुआ में हुए इस नाव हादसे में पांच लोगों की जान चले जाने की सूचना है. बिहार में नाव हादसों का यह कोई इकलौता मामला नहीं है इससे पहले भी नवम्बर में बिहार के समस्तीपुर में नाव डूबने से कई लोगों की जान चली गयी थी.

नीलमणि पटेल ने सरकार से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा कानून बनाना चाहिए ताकि इस तरह के हादसों से लोगों को बचाया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here