पटना: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने बयान जारी कर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किये गये आम बजट को गरीबों, किसानों, युवाओं के हित में लोक कल्याणकारी बजट बताया है.
नीलमणि पटेल ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद किसी सरकार ने किसानों व नौजवानों के हित की बात की है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का नारा ‘जय जवान- जय किसान’ को केन्द्र कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने अमलीजामा पहनाने की शुरुवात कर दी है.

जिस दिन देश के किसान सुखी हो गये और युवाओं के हाथों को रोजगार मिल गया भारत को विकसित होकर विश्व गुरु बनने से कोई रोक नही सकता है.

नीलमणि ने कहा कि आजादी के बाद से वर्षों तक केन्द्र की सत्ता में कांग्रेस की सरकारें रही किन्तु अंग्रेजों की नीति बांटों व राज करो की धारा पर चलती रही. आज पहली बार केन्द्र की मोदी सरकार सबका साथ- सबका विकास के नारे पर आगे बढ़ रही है.

ये बजट आज के समय में सबसे निचले पायदान पर खड़े किसान व नौजवान के हित मे पेश किया गया है. देश को विकास के पथ पर आगे बढाने के संकल्प के साथ किसानों ,युवाओं के हित में पेश आम बजट का राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा स्वागत करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here