नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तीखा हमला किया है. राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को सेना और शहीदों का अपमान बताया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि सेना का अपमान करने वाले भागवत पर मुक़दमा दर्ज होना चाहिए.”
मोहन भगवत के बयान पर बढ़ाते विवाद को देखकर आरएसएस ने सफाई दी है और कहा है कि भागवत के बयान का गलत मतलब निकाला गया है.
राहुल गाँधी नें कहा भागवत को शर्म आनी चाहिए:
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा ‘आरएसएस चीफ का यह बयान हर भारतीय का अपमान है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए जान देने वालों का असम्मान किया है. यह देश के झंडे का भी अपमान है, क्योंकि तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान किया गया है. भागवत को सेना और शहीदों का अपमान करने के लिए शर्म आनी चाहिए.’
The RSS Chief’s speech is an insult to every Indian, because it disrespects those who have died for our nation.
It is an insult to our flag because it insults every soldier who ever saluted it.
Shame on you Mr Bhagwat, for disrespecting our martyrs and our Army. #ApologiseRSS pic.twitter.com/Gh7t4Ghgon
— Office of RG (@OfficeOfRG) 12 फ़रवरी 2018
हार्दिक पटेल नें कहा भागवत पर दर्ज होना चाहिए मुकदमा:
भगवत के बयान पार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है संघ प्रमुख अब हमारी सेना पर आक्षेप करते है।सेना को कमज़ोर बताने वाले मोहन भागवत से राष्ट्रभक्ति किसको सिखनी हैं !!! भक्त जवाब ज़रूर देना नहीं तो साहब तनख़्वाह काट लेंगे ।। सेना का अपमान करने वाले भागवत पर मुक़दमा दर्ज होना चाहिए.

संघ प्रमुख अब हमारी सेना पर आक्षेप करते है।सेना को कमज़ोर बताने वाले मोहन भागवत से राष्ट्रभक्ति किसको सिखनी हैं !!! भक्त जवाब ज़रूर देना नहीं तो साहब तनख़्वाह काट लेंगे ।। सेना का अपमान करने वाले भागवत पर मुक़दमा दर्ज होना चाहिए ।।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 12, 2018
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कोई और होता तो भाजपाई उसे पकिस्तान भेज देते:
आम आदमी पार्टी ने भागवत के इस बयान पर सवाल उठाए हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है, “अगर ये बयान किसी दूसरी पार्टी के नेता ने दिया होता तो,भाजपाई अब तक उसे पाकिस्तान भेज देते,मीडिया तो फाँसी की सज़ा की माँग कर देता, लेकिन बात भागवत की है “हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,वो क़त्ल भी करते है तो चर्चा नही होता.”
अगर ये बयान किसी दूसरी पार्टी के नेता ने दिया होता तो,भाजपाई अब तक उसे पाकिस्तान भेज देते,मीडिया तो फाँसी की सज़ा की माँग कर देता, लेकिन बात भागवत की है “हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,वो क़त्ल भी करते है तो चर्चा नही होता” https://t.co/to9icunyjX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 11, 2018
मोहन भगवत नें कहा था सेना से पहले 3 दिन में आरएसएस के लोग तैयार हो जाएंगे:
मोहन भागवत ने जम्मू कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में कहा कि उनका मिलिट्री संगठन नहीं है, लेकिन देश को जरूरत पड़ेगी तो उनके स्वंयसेवक सेना से पहले ही तीन दिन में तैयार हो जाएंगे.
मोहन भागवत ने बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हम मिलिट्री नहीं है, लेकिन हमारा अनुशासन उनके जैसा ही है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में बोलते हुए मोहन भागवत ने अपने स्वयंसेवकों के सेना से पहले तैयार हो जाने का भी दावा किया. भागवत ने ये भी कहा कि देश को अगर हमारी जरूरत पड़े और हमारा संविधान और कानून इजाजत दे हम तुरंत तैयार हो जाएंगे.