आठ जुलाई को होगा यूजीसी नेट एग्जाम, जेआरएफ में उम्र सीमा भी बढ़ी

जेआरएफ में उम्र की अधिकतम सीमा में 2 साल की बढ़ोतरी की गई.

0
223

CBSE 8 जुलाई को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी एग्जाम (यूजीसी नेट) का आयोजन करेगा. इसके तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप में शामिल होने के लिए उम्र की अधिकतम सीमा को 2 साल और बढ़ा दिया गया है. CBSE के एक अधिकारी के अनुसार यूजीसी नेट के लिए उम्मीदवार 6 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 5 अप्रैल 2018 है और फीस जमा करने की तारीख 6 अप्रैल 2018 तय की गई है. यूजीसी नेट के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा को 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दिया गया है.

 

यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव कर दिया गया है छात्रों को अब दो एग्जाम पेपर देना होगा

असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित होने वाली यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न में बदलाव के बाद अब छात्रों को दो एग्जाम पेपर देना होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहला पेपर 100 नंबर का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य भी होंगे. दूसरा पेपर 200 नंबर का होगा जिसमें 100 सवाल होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे.

पहले प्रश्न पत्र में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और हर सवाल के दो नंबर दिए जाएंगे. यह सवाल जनरल नॉलेज के होंगे जिनका मकसद उम्मीदवारों की शिक्षण और अनुसंधान दिलचस्पी को मालूम करना है.

यह मूल रूप से उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता सोच और सामान्य जागरूकता के टेस्ट के लिए तैयार किया गया है दूसरे पेपर में उम्मीदवारों के जरिए चुने गए विषय पर आधारित ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे और सभी सवालों के दो नंबर दिए जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here