उपचुनाव : बीजेपी ने सीएम की सीट से उपेंद्र शुक्ल तो डिप्टी सीएम की सीट से कौशलेंद्र सिंह को मैदान में उतारा

भाजपा ने बिहार के अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह और भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडे को टिकट दिया है.

0
305

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और उत्तरप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट रहे फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेंद्र शुक्ला को मैदान में उतारा है.

भाजपा ने बिहार के उपचुनावों के लिए अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह और भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडे को टिकट दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट पर उपेंद्र दत्त शुक्ल होंगे प्रत्याशी:

उपेन्द्र शुक्ल

बीजेपी ने गोरखपुर लोकसभा सीट से ब्राह्मण समुदाय से आने वाले उपेंद्र शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है. शुक्ल गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी हैं.

उपेंद्र दत्त शुक्ल भाजपा के काफी पुराने कार्यकर्ता हैं. शुक्ल लगभग 45 साल से संगठन के लिए काम कर रहे हैं.

साल 2007 के विधानसभा चुनाव में उपेन्द्र शुक्ल ने भाजपा से बगावत कर गोरखपुर के कौड़ीराम विधानसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रुप में हुंकार भरी थी, लेकिन उन्हें तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था.

गोरखपुर लोक सभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. योगी आदित्यनाथ यहां से पांचवीं बार सांसद चुने गए थे.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट पर कौशलेंद्र सिंह पटेल है उम्मीदवार: 

कौशलेन्द्र पटेल

फूलपुर लोकसभा सीट पर कौशलेंद्र सिंह पटेल को भाजपा ने टिकट दिया है. कौशलेंद्र सिंह पटेल मिर्जापुर के रहने वाले हैं.
कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने बीएचयू से पढ़ाई की है उन्होंने वाराणसी से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी.

वह 2006 में वह भाजपा के टिकट पर सबसे कम उम्र में मेयर भी बने थे. अभी कौशलेंद्र सिंह बीजेपी की प्रदेश इकाई में मंत्री हैं. वह कुर्मी जाति से है.

फूलपुर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने पहली बार यहां कमल खिलाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here