इस पाकिस्तानी के लिए होगी ‘पैडमैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

यह कहानी असल जीवन के किरदार अरुणाचलम मुरुगनांथनम की कहानी है, जिन्हें शुरुआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा

0
220
मलाला युसुफजई

नई दिल्ली : नोबल शांति पुरस्कार जीत चुकी पाकिस्तान की मलाला युसुफजई के लिए ‘पैडमैन’ के निर्माता फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की योजना बना रहे हैं. मलाला युसुफजई ने आर. बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ की तारीफ की थी.

स्पेशल स्क्रीनिंग की योजना बना रहे आर. बाल्की ने कहा, “मलाला द्वारा हमारी फिल्म को समर्थन देने के बारे मैं क्या कह सकता हूं? हम धन्य और सम्मानित हैं. उनके जैसी शख्सियतों की आवाजें ही ‘पैडमैन’ में दिए हमारे संदेश को आगे ले जाएंगी. माहवारी के विषय को अब और पर्दे के पीछे नहीं रखा जाना चाहिए और हमें इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए मलाला जैसी मजबूत आवाजों की जरूरत है.”

बाल्की ने मलाला को ‘पैडमैन’ दिखाने की योजना का खुलासा करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द उन्हें फिल्म दिखा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “पहली बात यह कहानी असल जीवन के किरदार अरुणाचलम मुरुगनांथनम की कहानी है, जिन्हें शुरुआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा.”

मैंने ‘पैडमैन’ बनाने का फैसला किया क्योंकि उस व्यक्ति की कहानी ने मुझे सचमुच प्रेरित किया जिसके मन में सस्ते सैनिटरी पैड बनाने का खयाल आया. जब ट्विंकल खन्ना मेरे विचार के साथ जुड़ीं तो मैं तुरंत तैयार हो गया.”
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी अहम किरदारों में नजर आई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here