मनोज तिवारी अब बेचेंगे पान !

मनोज तिवारी अब पान बेचते हुए नजर आयेंगे

0
332
मनोज तिवारी, सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार

राजेंद्र

मुंबई:  भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी अब पान बेचते हुए नजर आयेंगे, चौकिये मत मनोज तिवारी यह पान असल जिंदगी में नहीं बेचेंगे. दरअसल काफी दिनों बाद मनोज तिवारी की पर्दे पर वापसी हो गई है.

मनोज भोजपुरी फिल्म ‘यादव पान भंडार’ से पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे हैं जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें मनोज तिवारी पान की दुकान पर पान लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म का निर्माण जानेमाने फिल्मकार जितेश दुबे ने पायल दुबे के साथ मिलकर किया है जितेश दुबे जाने – माने फिल्मकार हैं जिन्होंने ‘धर्मवीर’, ‘मुन्नी बाई नौटंकी वाली’, ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ जैसी भोजपुरी की हिट फिल्में दी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी फिल्म को लेकर मनोज तिवारी भी काफी उत्साहित हैं. मनोज तिवारी नें मीडिया से कहा है कि ‘बेहतरीन स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिले तो अच्छा लगता है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ही लाजवाब है.’

यादव पान भंडार एक पान वाले की जिंदगी पर आधारित फिल्म है फिल्म में यादव का किरदार मनोज तिवारी निभा रहे हैं.

इस फिल्म में मनोज तिवारी और गुंजन पंत की जोड़ी एक साथ नजर आएगी ‘यादव पान भंडार एक्शन’ ड्रामा और इमोशन से भरपूर है.

फिल्म में मनोज तिवारी और गुंजन पंत के साथ-साथ संजय पांडे, बृजेश त्रिपाठी, सीमा सिंह भी नजर आएंगे. फिल्म के म्यूजिक पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें मधुकर आनंद का संगीत है ‘यादव पान भंडार’ अगले महीने रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here