मेघालय के नए मुख्यमंत्री संगमा को रालोसपा नेता जहाँगीर खान नें बधाई दी

0
589

नई दिल्ली: एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेघालय के नए मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा को रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान नें बधाई दी है. रालोसपा के जहाँगीर खान नें एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर कहा कि ‘कॉनरेड संगमा को मेघालय के मुख्यमंत्री बनने पर उनको, परिवार और मेघालय की जनता को बहुत-बहुत बधाई.’

मेघालय के नए मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा के  पिता पी ए संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिता के मुख्यमंत्री बनने के ठीक 30 साल बाद कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

अपने पिता की छत्रछाया में कम उम्र में राजनीति में आने वाले कॉनरेड संगमा ने मेघालय विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी एनपीपी का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया और कांग्रेस के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here