नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2018 को अनूठे तरीके से मनाने के लिए एयर इंडिया इस बार अमेरिकी शहरों के सभी उड़ानों में शत-प्रतिशत महिला कर्मियों की तैनाती करेगी.
कुछ अन्य विदेशी मार्गों पर भी कंपनी की तरफ से इसी तरह की व्यवस्था दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर इंडिया की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान में बताया गया कि इस साल महिला दिवस को मनाने के लिए एयर इंडिया की उत्साही महिला कर्मियों ने विशेष तैयारी की है.
महिला दिवस के दिन अमेरिकी शहरों सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो और वाशिंगटन डीसी की उड़ानों में कैप्टन और को पायलट के साथ ही विमान में तैनात ग्रुप की सभी सदस्य भी महिलाएं ही होंगी.
इसके अलावा मिलान, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर जैसे विदेशी मार्गों एवं कुछ घरेलू मार्गों पर भी इसी तरह से संचालन किया जाएगा.