Jiopost.com
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर में केंद्रीय विद्यालय के सामने मैदान में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस रैली में काफी भीड़ जुटने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी देते हुए बताया कि ये रैली दिन में 12 बजे शुरू होगी। देश की राजधानी दिल्ली से लगे इस औधोगिक नगरी में आयोजित रैली चुनाव में काफी मायने रखेगी. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर आम जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रैली की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। इस रैली में पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।