नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय बाल तस्करी मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाल तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कैलाश विजयवर्गीय से इंदौर में पूछताछ की है.
मीडिया की खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल सीआईडी ने 10 जनवरी को इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ऑफिस में विजयवर्गीय से पूछताछ की. इंदौर के एडीजी अजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि पिछले साल पश्चिम बंगाल सीआईडी ने जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था. इस गिरोह पर आरोप लगा था कि वह गोद देने की आड़ में बच्चों को देशी-विदेशी लोगों बेचता था.
इस मामले में पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली का नाम भी सामने आया था. इस मामले में उनसे भी पूछताछ की जा चुकी है.
इस मामले में कुछ अन्य लोगों के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की तत्कालीन महासचिव जूही चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद जूही को पार्टी पद से बर्खास्त किया गया था.