नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को अचानक दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पहुंच गए. रविवार को शिवाजी पार्क में होने वाली मनसे की रैली से एक दिन पहले शरद पवार और राज ठाकरे की मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं.
रविवार को मुंबई में मनसे की रैली है. इस रैली से एक दिन पहले पवार से मुलाकात का महत्व बढ़ गया है. पवार के घर पर राज ठाकरे करीब पौना घंटा रहे. इस मुलाकात में क्या बात हुई यह सामने नहीं आया है. लेकिन, नए राजनीतिक समीकरण की संभावनाएं हैं.
कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक रहे राज ठाकरे मौजूदा समय में मोदी के घोर विरोधी बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज ठाकरे ने पवार से अनुरोध किया कि वह रविवार को शिवाजी पार्क में होने वाले एमएनएस के गुड़ी पड़वा जंबोरी में हिस्सा लें. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
माना जा रहा है कि इसी कार्यक्रम से राज ठाकरे अपनी पार्टी द्वारा लड़े जाने वाले चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह मीडिया को बताएं कि उनकी और शरद पवार की मुलाकात महज एक शिष्टाचार भर थी लेकिन दोनों नेताओं की इस मुलाकात को महाराष्ट्र में राजनीति की नई बुनियाद रखने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.
शरद पवार ने भी इस मुलाकात के बारे में कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी लेकिन एनसीपी सूत्रों के अनुसार पवार कांग्रेस-एनसीपी के साथ ही एमएनएस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में गठबंधन करने के बारे में विचार कर रहे हैं. इसके जरिए वह मराठी मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं.