कैसे हुआ 3700 करोड़ का घोटाला…

    0
    669

    By Jiopost.com

    New Delhi: जैसा नाम वैसा काम, लेकिन ऐसा नहीं है अनुभव मित्तल! नोएडा स्तिथ अनुभव मित्तल की कंपनी से ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़े खातों में करीब पांच सौ करोड़ रुपये की रकम जांच में सामने आई है। जबकि घोटाला 3700 करोड़ से ज्यादा का लगता है। इस तथाकथित कंपनी में बड़ी संख्या में लोगों का पैसा फंसा है।

    ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी में लोग एक दिन में नहीं जुड़े। बल्कि परिवार के एक सदयस्य के जुड़ने के कुछ दिन पैसा आने पर दुसरे सदस्यों या जानकारों को जोड़ते चले गये। क्योंकि कंपनी का नियम ही ऐसा था, जिससे एक बार जुड़ने के बाद लोगों को लगा कि कुछ एक वर्ष में लखपति और करोड़पति बन जायेंगे।

    कंपनी से जुड़े लाखों लोग घाटे में है। ऐसा यूपी एसटीएफ, आयकर विभाग, सेंट्रल एक्साइज टीम की जांच में पता चला है। जांच एजेंसियों की माने तो करीब सात लाख लोगों से पैसा लगवाने वाली कंपनी में पांच लाख से ज्यादा लोग घाटे में होंगे। जिनके जमा पैसे से मिले लिंक को लाइक करने पर अभी भी पैसे की भरपाई नहीं हुई होगी । वास्तव  में कितनी रकम फंसी है, इसका सही अंदाजा नहीं लग पा रहा है।

    कंपनी ने socialtrade.biz, freehub.com, 3W.com और  frenzzup.com आदि नामो से कई कंपनी बना कर लोगों को अपनी जाल में फंसा कर ठगी करने में लगी थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here