राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने जीती नौ सीटें, बसपा को लगा तगड़ा झटका

यूपी में राज्यसभा की दसवीं सीट के लिए हुए मतदान में क्रॉस वोटिंग से चमकी प्रत्याशी की किस्मत.

0
353
बीजेपी,प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ:  से राज्यसभा चुनाव में दस सीटों में से नौ सीटें भाजपा ने जीत ली हैं. एक सीट पर समाजवादी पार्टी से जया बच्चन भी राज्यसभा पहुंची हैं. अमित शाह की कुशल रणनीति ने एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराने में अहम भूमिका निभाई है.

 

अमित शाह की रणनीति की बदौलत बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की. यूपी में भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने तो आसानी से जीत हासिल की, वही दसवीं सीट पर भी कुछ असमंजस के बाद बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अनिल अग्रवाल जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. दसवीं सीट के लिए बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अंबेडकर के बीच कांटे की टक्कर थी.

 

यूपी में राज्यसभा की दसवीं सीट के लिए हुए मतदान में प्रत्याशी की किस्मत क्रॉस वोटिंग से चमकी. सपा अपने विधायकों के दम पर जया बच्चन को राज्यसभा में भेजने में सफल रही. इस जीत से भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में मिली हार का गम कुछ कम कर लिया है और अपनी हार का ‘बदला’ भी पूरा कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here