पटना : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के युवा संगठन युवा लोक समता की बैठक पटना में आयोजित की गयी है. मीडिया को बैठक की जानकारी देते हुए युवा लोक समता के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह ने बताया कि आगामी 2 जुलाई को पार्टी के प्रदेश कार्यालय सी-25 ईस्ट गार्डिनर रोड, वीरचंद पटेल पथ पटना बिहार में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कामरान उपस्थित रहेंगे उन्होंने बताया कि बैठक के लिए पार्टी के युवा मोर्चा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, और सभी जिलाध्यक्षों को बुलावा भेजा गया है. पप्पू सिंह नें बताया है कि बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजगीर में होने वाले युवा लोक समता के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में भी बैठक में मंथन होगा.