राजकुमार सैनी ने कहा कि समानता के लिए लड़ेंगे पानीपत से चौथी लड़ाई

फतेहपुर बिल्लौच में लोकतंत्र सुरक्षा मंच का समानता सम्मेलन संपन्न, सम्मेलन में बारिश के बाद भी लोगों ने जोश व उत्साह के साथ कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी का भाषण सुना

0
354
राजकुमार सैनी
सांसद राजकुमार सैनी का स्वागत करते हुए.

Faridabad: कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद व लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहां है कि वह समानता की लड़ाई की शुरुआत पानीपत से करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के जो कांग्रेसी नेता भाईचारा खराब कर प्रदेश को आरक्षण की आग में जलने दिया आज वह मेरे उपर आरोप लगा रहे है कि मैं भाईचारा खराब कर रहा हूं. श्री सैनी ये बात फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव में लोकतंत्र सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित समानता सम्मेलन कही.

Raj Kumar Saini
समानता सम्मेलन में उपस्थित लोग

सम्मेलन में जैसे ही सैनी बोलने खड़े हुए तुरंत ही बारिश शुरू हो गई तो उन्होंने कहा कि भगवान इंद्र भी हमारे भाषण से खुश होकर हम पर बारिश कर रहे हैं. कुछ लोग पंडाल छोड़कर निकलने लगे तो राजकुमार सैनी ने कहा कि 70 साल तक आप लोग भागते रहें है, कबतक भागेंगे. अब सुनने का समय है भागो मत सुनो मैं आप लोगों को सुनाने और जगाने आया हूं. बारिश में लोगों ने खड़े होकर सांसद राजकुमार सैनी का भाषण सुनते रहे. सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां आए हुए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं. उन्होंने पूर्व की हुड्डा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा जी कहते हैं कि मैं जाट पहले हूं मुख्यमंत्री बाद में, अब इनसे कोई पूछे कि भाईचारा खराब कौन कर रहा. इसी तरह अभय चौटाला भी कहता है कि मैं पहले जाट हूं. हुड्डा साहब, अभय साहब बताइए आपको अपने पर विश्वास है कि नहीं.

Raj kumar Saini
सांसद राजकुमार सैनी हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करते हुए.

आरक्षण की राजनीती और बेरोजगार की समस्या

जाट आंदोलन पर कहा कि जो लोग सरकार को धमकी दे रहे थे कि आरक्षण नहीं मिला तो हरियाणा जला देंगे और जला भी दिए. आरक्षण की आग में हरियाणा को जलाने वालों पर करवाई करने की जगह सरकार उन्हें नौकरी और मुआवजा दी. सैनी ने कहा कि साथियों हमें हिस्सा चाहिए. दलित और पिछड़ों की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है लेकिन नौकरियों में भागीदारी सिर्फ 12 परसेंट है वह भी ज्यादातर चपरासी और क्लर्क हैं और जिनकी भागीदारी 10 परसेंट है वे 90 प्रतिशत नौकरियों पर कब्ज़ा जमाये है. ऐसे में आरक्षण की आग बुझेगी कैसे?

RK Saini/Faridabad
सांसद राजकुमार सैनी जनता को संबोधित करते हुए.

उन्होंने कहा कि जो दलित और पिछड़ा वर्ग सरकार को 90% वोट दिए है, कुछ लोगों के दबाव में आज सरकार उनके विरोध में खड़ी है. आजादी के समय भागीदारी के हिसाब से आरक्षण मिला होता तो आज देश और पिछड़ों की स्थिति कुछ और होती। 70 वर्ष की आजादी में 55 वर्ष तक देश की सत्ता कांग्रेस के हाथ में रही है, जिस कारण से देश के हालात बद से बदतर हो गया. आज भी हमारे बेरोजगार बच्चे सिर्फ नेताओं का भाषण सुनते हैं. राहुल गाँधी पर कहा कि कांग्रेस के युवराज आज भी दलित और पिछड़ों के बारे में भाषण देतें है, जबकि 55 वर्ष में कांग्रेस ने इनके लिए किया क्या.

समानता सम्मलेन के आयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ग्रामीण खेमचंद पहलवान ने कहा कि 36 विरादरी का सम्मेलन है, गांव में अभी भी बहुत से लोग वेरोजगार, है, हमे बदलना होगा, अपनी आत्मा को जगाओ, सैनीji देश में समानता के लिए घूम-घूम कर लोगो को जगा रहे है।

इसके अलावा समानता सम्मलेन को बहुत से लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर आयोजक खेमचंद पहलवान ने हजारों की संख्या में आये हुए लोगों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम में मंच पर दयानंद नगर, ग्यासी लाल शर्मा, जेके गर्ग, ओमबीर गुर्जर, लेखराज नागर, हरिओम सैनी, संजीव कुशवाहा, जितेंदर उर्फ़ जीतू, धर्मेन्द्र भरद्वाज, मनोज भाटी, जितेन्द्र चंदेलिया, श्रीपाल सैनी, राकेश अग्रवाल, बुद्धा सैनी सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here