पटना में 19 जनवरी को रालोसपा मुस्लिम बेदारी सम्मलेन का करेगी आयोजन

देश में हो रही मॉब लिंचिग व सांप्रदायिक घटनाओं पर चर्चा के साथ मुस्लिमों के शैक्षणिक व आर्थिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी.

0
453

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मुस्लिम बेदारी सम्मलेन का आयोजन करने जा रही है. देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी की याद में 19 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में यह आयोजन किया जायेगा.

रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित किये जा रहे इस मुस्लिम बेदारी सम्मलेन का उद्घाटन रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे. इस सम्मलेन में देश में मुस्लिमों की समस्याओं को पार्टी फोरम में उठाया जाएगा. देश में हो रही मॉब लिंचिग व सांप्रदायिक घटनाओं पर चर्चा के साथ मुस्लिमों के शैक्षणिक व आर्थिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी.

रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान नें बताया कि ‘बीजेपी की सरकार आने के बाद से देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएँ जिस तरह से बढ़ी हैं, वो मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है. कभी गौरक्षा के नाम पर, कभी लव जिहाद के नाम पर लगातार मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी देश की गंगा- जमुनी तहजीब को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है.’

जहाँगीर खान, राष्ट्रीय महासचिव, रालोसपा

जहाँगीर खान नें कहा कि बिहार के अररिया और सीतामढ़ी में भी मॉब लिंचिंग की घटनाएँ हुई हैं. रालोसपा इन घटनाओं को लेकर चिंतित है, इसलिए रालोसपा की ओर से यह सम्मलेन को आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुस्लिम समाज की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी, उन्होंने कहा कि सम्मलेन में फज़ल इमाम मल्लिक, मो. कामरान, औरंगजेब अरमान, फाजिद हुसैन, मुस्ताक अहमद आदि मुख्य रूप से हिसा लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here