नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पप्पू सिंह को युवा लोक समता का नया अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है. पप्पू सिंह को युवा लोक समता का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पप्पू सिंह ने पार्टी सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘मा. उपेन्द्र कुशवाहा जी के विचारों को जन-जन तक पहुचाने एवं युवा लोक समता को मजबूती और विस्तार देने के लिए काम करूँगा.’
युवा लोक समता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित किशोर, मोशाहिद अम्मार, अभिषेक कुशवाहा, अजय कुशवाहा, रंधीर केसरी, अवधलाल कुशवाहा, मनोज कान्त, दिवाकर सिंह आदि ने उनके मनोनय पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.