गोरखपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दिग्विजय नाथ एल.टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को याद किया जाता है. नारी शक्ति को हम कभी भूल नहीं सकते उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. नारी कोमल है पर कमजोर नहीं है, इतना कुछ होने के बावजूद आज भी समाज में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार हो रहा है और इन सबके लिए कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार हैं.
वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर गीता दत्त ने कहा कि महिलाओं ने अपने बलबूते पर बहुत कुछ हासिल किया है और आगे भी करती रहेंगी. कार्यक्रम के अंत में दिग्विजय नाथ एल.टी. शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमित्रा सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस मौके पर दिग्विजयनाथ एल. टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय की डॉ. प्रेम त्रिपाठी,सुरभि, श्वेता सिंह, श्वेता पाण्डेय, सीमा,ममता श्रीवास्तव, अभिलाषा सिंह,
सुषमा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.