प्रियंका गांधी नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कोरोना महामारी से जुड़ी अफवाहों पर रोक लगाये सरकार

कोरोना संक्रमण से जुड़ी तमाम अफवाहों के सामने आने के बाद कांग्इरेस महासचिव प्नरियंका गाँधी नें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

0
166
प्रियंका गाँधी वाड्रा, फेसबुक

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से जुड़ी तमाम अफवाहों के सामने आने के बाद प्रियंका गाँधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर की है. कोरोना से जुड़ी अफवाहों व गलत खबरों के प्रसार पर तत्काल रोक लगाने के लिये उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अपने इस पत्र के माध्यम से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आम लोगों को मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इसके अलावा प्रियंका ने सीएम से बड़े पैमाने पर कोरोना जांच कराने की मांग की.

सीएम को लिख पत्र में प्रियंका गाँधी कहा कि मुश्किल वक्त में हमारी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. प्रियंका ने कहा, ‘ संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और जांच की संख्या को बढ़ाना एक कारगर उपाय है’ उन्होंने कहा कि छह करोड़ की आबादी वाले देश दक्षिण कोरिया ने हर 1,000 लोगों पर करीब 6 लोगों की जांच की और वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है. राजस्थान के भीलवाड़ा में 9 दिनों के भीतर 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग करके ज्यादा से ज्यादा जांच की गईं और संक्रमित लोगों की पहचान की गई.

प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 23 करोड़ है, जबकि जांच के लिए गए नमूनों की संख्या केवल 7000 के आसपास है. आबादी के हिसाब से प्रदेश में हो रही जांच की संख्या अभी बहुत कम है. जांच को तेज गति से बढ़ाना आवश्यक है. प्रियंका के मुताबिक जांच की संख्या बढ़ाने से आईसीयू पर कम से कम दबाव पड़ेगा. साथ ही अपने ‘आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटीन सेंटर्स’ को क्षमता के अनुसार बनाने में मदद मिलेगी.

कांग्रेस महासचिव ने कहा है ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि संक्रमित व्यक्ति अपनी बीमारी छिपाने की भी कोशिश कर रहे हैं. यह कोरोना के बारे में फैले सामाजिक भय के चलते हो रहा है. ऐसे में युद्धस्तर पर सही सूचना दी जाए और अफ़वाहों व गलत धारणाओं के फैलने पर तत्काल रोक लगे. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य घोषित किया है. ऐसे में मास्क व सैनिटाइजर का युद्धस्तर पर वितरण सुनिश्चित किया जाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here