नई दिल्ली: बिहार में जननेता के तौर पर मशहूर जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रमुख पप्पू यादव ने लाखों लोगों को कोरोना से संकट के इस दौर में आर्थिक मदद की है. जिस जगह मदद पहुंचाने में सरकारें विफल हो जा रही हैं पप्पू यादव वहां भी मदद पंहुचा रहे हैं. पप्पू यादव इस वक्त दिल्ली में हैं पर बिहार सहित कई राज्यों में उनकी टीम से जुड़े हुए लोग उनके निर्देश पर जरुरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. उनकी पार्टी के नेता मदद मांगने वालों की सही पहचान कर उन्हें आर्थिक मदद पंहुचा रहे हैं.
पप्पू यादव जनता की जरूरतों के लिए अपने घर के दरवाजे खुले रखने के लिए जाने जाते हैं. गरीबों तक मदद पहुंचाने का पप्पू यादव का अपना अलग अंदाज है. सरकारी मदद लोगों तक पहुंचे न पहुंचे पर पप्पू यादव अक्सर मसीहा के तौर पर गरीबों की मदद के लिए पहुंच जाते हैं. बिहार में आई बाढ़ के दौरान जरुरतमंदों तक मदद पहुचने के उनके अंदाज को भला कौन भूल सकता है?
पप्पू यादव की बड़ी पहचान वैसे तो बिहार में हैं लेकिन जरुरतमंदों को मदद देने के लिए वो कहीं भी पहुंच जाते हैं. इस कारण ही बिहार से लेकर दिल्ली और अन्य राज्यों में भी उनकी दरियादिली अक्सर चर्चाओं में रहती है. राजनीतिक कारणों से स्वीकारें भले न लेकिन उनके विरोधी भी उनके काम करने के तरीके के कायल हैं.
पप्पू यादव इस समय दिल्ली में हैं, वे आपदा की इस घडी में दिल्ली के तमाम इलाकों में जाकर में फंसे हुए जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. पैसा, दवाई से लेकर राशन-पानी तक जरुरतमंदों को सब कुछ उपलब्ध करवा रहे हैं. लॉक डाउन में अगर अति आवश्यक काम से किसी को कहीं आने-जाने की जरुरत पड़ रही है, तो पप्पू यादव उसके लिए गाड़ी की व्यवस्था भी कर रहे हैं. पप्पू यादव लॉक डाउन में फंसे हुए जरुरतमंदों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर कर रहे हैं.
जब भी उन्हें कोई सूचना मिलती है कि आसपास के इलाकों में कोई व्यक्ति भूखा है या किसी को आने-जाने में तकलीफ है, किसी को पैसे की जरुरत है तो पप्पू यादव खुद पहुंचकर तुरंत मदद कर हैं. यह सिलसिला लगातार पिछले 15 दिनों से जारी है. जरुरतमंदों को खाने-पीने की सामग्री और आर्थिक मदद मुहैया कराना पप्पू यादव की खास पहचान बन चुकी है.
पप्पू यादव के सांसद रहते, जब बिहार के गरीब और बेसहारा लोग दिल्ली में इलाज के लिए जाते थे तो पप्पू यादव का सरकारी आवास उनके लिए सहारा बनता था. इलाज के लिए अपने सरकारी आवास में उनकों ठहराने, खाने-पीने औए अस्पताल छोड़ने की व्यवस्था के आलावा आर्थिक सहायता देना पप्पू यादव की पहचान रही है.
हर आफत,आपदा, विपदा,बीमारी के दौरान सेवा की रहती है पूरी तैयारी।
सेवक हूं सेवादारी ही है मेरा धर्म।
यही मेरे जीवन, मेरी राजनीति का है मर्म
सत्ताधारी की तरह लोगों को लूटना नहीं है मेरा कर्म।सबका आंसू पोंछ सकूं, इसकी है तैयारी
यही आपके Pappu Yadav Ki Sewadari https://t.co/4FGZ76XoGE— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 5, 2020