डॉ.उदित राज की पीएम मोदी को चिट्ठी: ‘डॉ. अम्बेडकर डे ऑफ इक्वालिटी’ के रूप में मनाएं बाबा साहब की जयंती

डॉ. उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत में भी बाबा साहब की जयंती को “डॉ.अम्बेडकर डे ऑफ इक्वालिटी” के रूप में मनाने की घोषणा करने और देशवासियों से 14 अप्रैल 2020 को अपने घरों को दीये, मोमबत्ती आदि से सजाने की अपील करने का अनुरोध किया है.

0
302
डॉ. उदित राज, फोटो- फेसबुक

नई दिल्ली: आल इंडिया परिसंघ के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. अपनी इस चिट्ठी में डॉ. उदित राज नें कनाडा के बर्नबाई प्रान्त की तरह भारत में भी बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल को ‘डॉ. अम्बेडकर डे ऑफ़ इक्वालिटी’ के रूप में मनाने और अम्बेडकर जयंती के दिन देशवासियों से अपने घरों को दीये और मोमबत्तियों से सजाने की अपील करने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है.

प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में परिसंघ के अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने लिखा है कि आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती भारत में मनाई जाएगी. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए परिसंघ की ओर से इस बार अपने घरों में ही सादे तरीके से डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी और इस बार कोई आतिशबाजी, जुलूस, सभा या सेमीनार का आयोजन नहीं किया जायेगा.

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘यह सर्व विदित है कि पूरी दुनिया बाबा साहेब को समतामूलक समाज के प्रवर्तक के रूप में सम्मान देती है. अतएव पूरी दुनिया में उनकी जयंती मनाई जाती है. आपको बतौर प्रधानमंत्री ये जानकर हर्ष होगा कि कनाडा के बर्नबाई प्रान्त के मेयर नें 14 अप्रैल 2020 को डॉ. अम्बेडकर डे ऑफ इक्वालिटी के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यह समस्त भारतवासियों के लिए गौरव की बात है.’

डॉ. उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत में भी इस दिन को “डॉ.अम्बेडकर डे ऑफ इक्वालिटी” के रूप में मनाने की घोषणा करने का अनुरोध किया है.

प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी चिट्ठी में डॉ. उदित राज नें लिखा है कि “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारत में भी इस महत्वपूर्ण दिन को “डॉ.अम्बेडकर डे ऑफ इक्वालिटी” के रूप में मनाने की घोषणा करें और हर साल इस दिन को “डॉ.अम्बेडकर डे ऑफ इक्वालिटी” के रूप में मनाया जाय. साथ ही समस्त देशवासियों से 14 अप्रैल 2020 को अपने घरों को दीये, मोमबत्ती आदि से सजाने की अपील करें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here