प्रियंका गाँधी नें फिर लिखा सीएम योगी को पत्र, किसानों को मुआवजा और मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बिना पंजीकृत मजदूरों को भी आर्थिक मदद की गारंटी दी जाए. उन्होंने सक्रिय मनरेगा मजदूरों को फ्री में राशन देने की उत्तर प्रदेश सरकार की पहल को सराहनीय बताया है और राशन में चावल के साथ गेहूं, दाल, तेल, नमक और मसाला पाउडर भी देने की मांग की है.

0
137
प्रियंका गाँधी वाड्रा, फेसबुक

नई दिल्ली: प्रियंका गाँधी ने  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ‘आर्थिक पुनर्निर्माण टास्क फोर्स’ का गठन करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी ने आज ज्यादातर क्षेत्रों की कमर तोड़ दी है, प्रदेश का हर एक तबका इस आपदा और इसके आर्थिक व सामाजिक दुष्प्रभावों से परेशान है.

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे अपने पत्र में ओलावृष्टि और बारिश से हुई फसलों की बर्बादी का मुआवजा किसानों को तुरंत देने की मांग की है. अपने पत्र में प्रियंका गाँधी ने लिखा है कि कोरोना महामारी अपने साथ एक आर्थिक तबाही भी ले कर आई है. उत्तर प्रदेश का कांच उद्योग, पीतल उद्योग, कालीन उद्योग, बुनकर, फर्नीचर उद्योग, चमड़े का उद्योग, होजरी उद्योग, मिट्टी बर्तन उद्योग, फिश, हैचरी उद्योग, अन्य घरेलू उद्योग सभी को तेज झटका लगा है. प्रदेश के लाखों बुनकरों की हालत अत्यंत खराब है देश और प्रदेश में आर्थिक ठहराव की स्थिति पैदा हो गई है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नें लिखा है कि “मजदूरों और छोटे उद्योगों की स्थिति बहुत खराब है आप से गुजारिश है कि प्रदेश के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए अर्थशास्त्र योजना निर्माण के जाने-माने विशेषज्ञों की एक ‘आर्थिक पुनर्निर्माण टास्क फोर्स’ गठित की जाए इस आपदा के साथ आने वाली आर्थिक सुनामी से मुकाबला करने के लिए टास्क फाॅर्स का काम आर्थिक पुनर्निर्माण का रास्ता तैयार करना होगा.”

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बिना पंजीकृत मजदूरों को भी आर्थिक मदद की गारंटी दी जाए. उन्होंने सक्रिय मनरेगा मजदूरों को फ्री में राशन देने की उत्तर प्रदेश सरकार की पहल को सराहनीय बताया है और राशन में चावल के साथ गेहूं, दाल, तेल, नमक और मसाला पाउडर भी देने की मांग की है. इसके साथ-साथ प्रियंका गाँधी नें मनरेगा मजदूरों के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग भी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here