लॉकडाउन में गरीबों के लिए सहारा बने सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा

पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने 14 अप्रैल तक हर रोज गरीब, मजदूर तबके के तकरीबन 400 जरुरतमंदों तक पका भोजन भी पहुंचाया.

0
100

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने सबको अपने घरों में रहने को विवश कर दिया है. ऐसे वक्त में भी कुछ लोग गरीबों और जरुरतमंदों के लिए ऐसा काम कर रहे हैं जिसे मिसाल के तौर पर लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा. कुछ ऐसा ही काम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा भी कर रहे हैं. कोरोना महामारी से लड़ाई के इस कठिन वक्त में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा गरीबों के लिए सहारा बने हुए हैं, वे अपने आवास से प्रतिदिन 100 जरुरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं.

सरकारें जहां अपनी ज्यादातर योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट पर निर्भर है लेकिन अविनाश कुशवाहा अपने तरीके से गरीबों और जरुरतमंदों को चिन्हित कर उन तक मदद पहुंचा रहे हैं.

अपने आवास पर जरुरतमंदों को राशन वितरित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने ‘समाजवादी रसोई’ चलाकर 14 अप्रैल तक हर रोज गरीब, मजदूर तबके के तकरीबन 400 जरुरतमंदों तक पका भोजन भी पहुंचाया.

अविनाश कुशवाहा समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेता हैं और शोषितों-वंचितों, किसानों और गरीबों की आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here