नई दिल्ली: भारतीय डाक ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में कैंसर से पीड़ित एक 8साल की बच्ची के लिए दवाएं पहुंचाईं. ऊना में उसकी कई नियमित दवाओं को खरीदने में कठिनाई होती है और वह दिल्ली से कूरियर की सहायता से अपनी दवाएं मंगवाती है.
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण शालिनी के दवाओं का स्टॉक खत्म हो रहा था और उसके पास केवल 19 अप्रैल तक की ही दवाएं बची थीं. इसे देखते हुए शालिनी के परिवार ने दिल्ली में अपने एक मित्र से संपर्क किया और उनसे दिल्ली से ऊना दवाओं को भेजने में सहायता करने का आग्रह किया. लॉकडाउन के कारण संभार तंत्र की बाधाओं को देखते हुए उनके परिवार के मित्र ने केंद्रीय संचार,विधि एवं न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से इस मामले में सहायता के लिए अनुरोध किया.
ऊना में शालिनी को 19 अप्रैल से पहले दवाएं मिल जाएं यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने त्वरित रूप से भारतीय डाक को सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसके बाद भारतीय डाक के दिल्ली,हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सर्कलों ने सुनियोजित प्रयास किया कि दवाएं समय पर पहुंच जाएं. लॉकडाउन की बाधाओं के कारण, भारतीय डाक के पंजाब सर्किल ने पोस्टल मोटर वाहन के लिए विशेष प्रबंध किया जो ऊना को छोड़ते हुए 19 अप्रैल की सुबह सीधे शालिनी के घर पहंच गया.
भारतीय डाक का एक डाकिया दवाओं को देने के लिए 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से पहले शालिनी के घर पहुंच गया. शालिनी की मां ने अपने घर पर इन दवाओं को प्राप्त किया और अपनी बेटी को बचाने के लिए भारतीय डाक के आने पर उसे धन्यवाद दिया.
दवाएं समय पर और नियत स्थान पर पहुंच गईं हैं यह जानने के बाद संचार मंत्री ने अपनी प्रसन्नता जताते हुए ट्वीट किया कि जिस वक्त इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है,भारतीय डाक लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है. उन्होंने नन्हीं बच्ची शालिनी के स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की भी शुभकामनाएं प्रकट कीं.
Delight to hear that @IndiaPostOffice is living upto the expectations of our citizens when they need it the most. @Punitspeaks thanks for your efforts to help your friend’s family in Una and please convey my best wishes to the little girl for her good health and happy life. https://t.co/OSWXA6QJHm
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 19, 2020
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भारतीय डाक को दवाओं, कोविड-19 संबंधित वस्तुओं और अनिवार्य सेवाओं की समय पर प्रदायगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने भी अपने ट्वीटर पर डाककर्मी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लॉकडाउन के दौरान भी, इंडिया पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी हर भारतीय के सबसे भरोसेमंद दोस्त हैं.
.@IndiaPostOffice employees are every Indian’s most trustworthy friends, even during #lockdown. When they delivered medicines urgently to a child suffering from cancer in Una, her mother profusely thanked them for coming as a savior. #HealthcareHeroes https://t.co/GnP0Dniw19 pic.twitter.com/2CwOUsOWPG
— Sanjay Dhotre (@SanjayDhotreMP) April 19, 2020