नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) देश में तेजी से फैल रहा है और इससे संक्रमित होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुजरात के बड़ौदा शहर में सेना के तीन जवान भी कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं. एटीएम के इस्तेमाल से सेना के 3 जवानों को कोरोना हो गया है. सेना की तरफ से बताया गया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों जवानों को संक्रमण एटीएम बूथ के जरिए होने की आशंका है क्योंकि तीनों जवानों ने एक ही दिन एक ही एटीएम मशीन से पैसे निकाले थे. इनके संपर्क में 28 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
कोरोना वायरस तेजी से देश में पांव पसार रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र में नेवी के जवानों में भी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. भारतीय नौसेना के जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. हाल ही में नौसेना में 25 से अधिक कर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 21 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. ऐसे में वक्त की जरूरत को देखते हुए डिजिटल व्यवस्था पर आधारित होना ही ज्यादा सही है. कोशिश करें कि सारे पेमेंट और ट्रांजैक्शन ऑनलाइन ही करें.
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन करने में सक्षम नहीं हैं तो एटीएम से पैसा निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान-
- एटीएम रूम में अगर कोई पहले से ही मौजूद है तो अंदर ना जाएं. जब तक वह व्यक्ति पैसे निकाल कर बाहर नहीं आ जाता, आप अपनी बारी की प्रतीक्षा करें.
- घर से जब भी बाहर निकलें, अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें. अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें.
- एटीएम चेम्बर में कुछ भी छूने से बचें. अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत वाइप्स और सैनिटाइजर से हाथ साफ करें.
- एटीएम लाइन में खड़े रहने के दौरान अगर कोई जान-पहचान का व्यक्ति मिल गया है तो उससे हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हेलो या नमस्ते करें.
- अपने साथ वेट वाइप्स और टिश्यू लेकर ही घर से बाहर निकलें. एटीएम लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें. लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें.
- अगर आपको सर्दी- खांसी है तो बाहर बिल्कुल भी ना निकलें. अगर एटीएम में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें.
- इस्तेमाल किए हुए टिश्यू और मास्क को एटीएम के डस्टबिन में बिल्कुल ना फेंकें. इससे दूसरों में संक्रमण फैल सकता है.