मैं कोटा समेत पूरे देश से बिहारी छात्रों को अपने खर्च पर बिहार ला सकता हू: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपने खर्च से देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले से बिहार के छात्रों और कामगारों  को वापस लाने का एलान किया है.

0
92
पप्पू यादव, फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों की वापसी के बाद बिहार में भी छात्रों और मजदूरों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है, तमाम राजनीतक दल बिहार के छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इस बीच जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपने खर्च से देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले से बिहार के छात्रों और कामगारों  को वापस लाने का एलान किया है.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र आदि शहरों में बिहार के तमाम लोग लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं, वे लगातार बिहार सरकार से उन्हें घर वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार, बिहार के छात्रों और अन्य लोगों को लॉकडाउन के दौरान वापस लाने के पक्ष में नहीं है. बिहार के छात्रों और मजदूरों की वापसी का मुद्दा अब सियासत के केंद में जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
इसी बीच बिहार में जननेता की पहचान रखने वाले जन अधिकार पार्टी(लो.) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार प्रांत के रहने वाले सभी नागरिकों को जो देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं, गरीब हैं, जिनके पास आर्थिक संसाधन नहीं हैं, जो अपने खर्चे पर बिहार नहीं आ सकते हैं. उनको बिहार लाने की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा है कि सरकार इजाजत दे तो मैं अपने खर्च पर पूरे देश से बिहार के छात्रों को वापस ला सकता हूँ.
पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों की वापसी में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए, सेनेटाइज की गई बसों से उन्हें वापस लाऊंगा. उन्हें क्वारन्टीन करने की व्यवस्था भी मैं खुद ही करूँगा. उसके बाद बिहार के कामगारों को भी वापस लाउंगा.
पप्पू यादव के इस एलान के बाद देखना महत्वपूर्ण होगा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार का रुख इस मुद्दे पर क्या रहता है?
पहली बार है जब बिहार के किसी नेता ने इस तरह खुले तौर पर बिहारवासियों को वापस उनके घार अपने खर्चे पर लाने का एलान किया है. जाहिर तौर पर यह लोगों के सरोकार का मसला है. जब भी जन सरोकार की बात होती है तो पप्पू यादव लोगों को मदद पहुँचाने खुद सामने आते हैं.
आपको बता दें कि पप्पू यादव दिल्ली में रहते हुए पिछले एक महीने से प्रतिदिन हजार से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. मदद चाहे राशन की हो या आर्थिक मदद की या फिर आपातकालीन परिस्थिति में संकट में फंसे बिहार के लोगों को उनके राज्य वापस भेजने की. पप्पू यादव लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं.
पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार में छात्रों और कामगारों की वापसी पर सियासत और तेज हो सकती हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहारवासियों की वापसी का दबाव बढ़ जायेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here