आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लॉकडाउन के चौथे चरण का हो सकता है ऐलान!

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी पांचवीं बार देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक वह देश को 11 बार संबोधित कर चुके हैं आज उनका 12वां संबोधन होगा.

0
123
Prime Minister, Narendra Modi , photo. PIB

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:00 बजे देश को संबोधित करेंगे. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉक डाउन के चौथे चरण का ऐलान कर सकते हैं. लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद 17 को पूरी हो रही है. चौथे चरण में लॉकडाउन के प्रतिबंधों से लोगों को और अधिक छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है. संभावना ये भी है कि प्रधानमंत्री मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन से निकलने के मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं.

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी पांचवीं बार देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक वह देश को 11 बार संबोधित कर चुके हैं आज उनका 12वां संबोधन होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से जुड़ी जानकारी ट्वीट करते हुए पीएमओ ने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे.’

कोरोना और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी इस दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की मांग की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों की भूमिका की सराहना की थी. उन्होंने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने नहीं, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने का संकेत देते हुए कहा था कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए संतुलित रणनीति बनाने की जरूरत है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि गांव इस महमारी से मुक्त रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here