यूपी: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 1.46 लाख अभ्यर्थी सफल

यूपी: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 1.46 लाख अभ्यर्थी सफल, 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए दोगुने से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वरीयता सूची बनाकर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया.

0
82
प्रतीकात्मक, फोटो: फ़ाइल

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग के बहुप्रतीक्षित 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए दोगुने से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया कुल 146060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी के 84868, अनुसूचित जाति के 24308 और  अनुसूचित जनजाति के 270 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी बुधवार से परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही 4,10,440 उम्मीदवारों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया.

यह सूची बेसिक शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी ऑनलाइन आवेदन के बाद वरीयता सूची बनाकर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. हाई कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 दिन में परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था परिषद जल्दी ही जिलेवार भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी अधिकारियों ने जुलाई-अगस्त तक शिक्षकों की तैनाती की उम्मीद जताई है.

शैक्षणिक योग्यता के 40 फ़ीसदी और शिक्षक भर्ती के अंक के आधार पर बनेगी वरीयता सूची:

ऑनलाइन आवेदन में वरीयता के जिलों का विकल्प देना होगा ऑनलाइन आवेदन के बाद हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्नातक और बीएड बीटीसी या अन्य प्रशिक्षण कोर्स के 10 10 फीस दी समेत शैक्षणिक योग्यता के कुल 40 फ़ीसदी अंक और सहायक अध्यापक लिखित भर्ती परीक्षा के अंक के आधार पर वरीयता सूची बनेगी.

समझें मेरिट का फार्मूला:

यदि किसी अभ्यर्थी ने 10वीं में 80 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं तो 10 फ़ीसदी के हिसाब से 8 अंक 12वीं में 90 फ़ीसदी अंक है तो 9 अंक स्नातक में 70 फ़ीसदी अंक है तो सातम बीटीसी B.Ed या अन्य प्रशिक्षण कोर्स में 90 फ़ीसदी हैं तो 9 अंक सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 150 में से 110 यानी 66 फीसदी अंक जोड़कर कुल 99 अंक मिलेंगे. इन्हीं अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here