आज फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का जन्मदिन है, फेसमास्क की असफलता से आया फेसबुक का आइडिया

हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान मार्क जुकरबर्ग एक इंटेलीजेंट मीडिया ग्रुप का हिस्सा थे और उन्होंने 'सिनेप्स मीडिया प्लेयर' नाम का एक म्यूजिक प्लेयर बनाया. इस म्यूजिक प्लेयर में कोई भी अपनी पसंद के गाने स्टोर कर सकता था.

0
98
मार्क जुकरबर्ग,फेसबुक के संस्थापक

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का आज जन्मदिन है. वह आज 36 साल के हो गए हैं मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित डाब्स फेरी में हुआ था.

मार्क के पिता का नाम एडवर्ड जुकरबर्ग है और पेशे से वे एक डेंटिस्ट हैं. उनकी माता का नाम करेन केंपर है और वे एक मनोवैज्ञानिक हैं. मार्क की पत्नी का नाम प्रिसिला है. वे एक डॉक्टर और शिक्षाविद हैं. मार्क की तीन बड़ी बहने हैं जिनका नाम रेंडी, डोना और अरील्ले है.

मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही कंप्यूटर में काफी शौक था. वह अक्सर अपना टाइम कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करते हुए बिताया करते थे . 1990 के दशक में मार्क के पिता ने उन्हें अटारी बेसिक प्रोग्रामिंग सिखाई और इसके बाद डेविड न्यूमैन नाम का एक ट्यूशन टीचर हायर किया. इसके बाद मार्क का कंप्यूटर से लगाव और बढ़ गया और यहीं से उनके तरक्की की कहानी की शुरुआत हुई.

मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक के संस्थापक

हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान मार्क 1 इंटेलीजेंट मीडिया ग्रुप का हिस्सा थे और उन्होंने ‘सिनेप्स मीडिया प्लेयर’ नाम का एक म्यूजिक प्लेयर बनाया. इस म्यूजिक प्लेयर में कोई भी अपनी पसंद के गाने स्टोर कर सकता था.

अपने कॉलेज के दिनों में मार्क ने फेसमास्क नाम की एक वेबसाइट लांच की थी, जिसमें कोई भी अपनी फोटो शेयर कर सकता था. हालांकि उनकी इस वेबसाइट को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया और इसके बाद उन्हें फेसबुक का आइडिया आया.

2004 में उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई के साथ ही कुछ दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक की शुरुआत की. बता दें जब इसे लांच किया गया था तो इसका नाम द फेसबुक था. 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया. फेसबुक का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में है.

मार्क जुकरबर्ग पर सोशल नेटवर्क वेबसाइट बनाने को लेकर आरोप भी लगे थे. उन पर आरोप था कि वह किसी और का आईडिया चुरा कर इस पर काम कर रहे हैं. हालांकि बाद में एक बड़ी रकम देकर इस बात को खत्म किया गया.
आज के वक्त में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पूरे विश्व में तकरीबन 250 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here