किसानों को सलाह, पोटाश लेना है तो दो दिन बाद खरीदें, 75 रुपये का होगा फायदा

0
79
किसान फोटो

नई दिल्ली। अगर किसानो को पोटाश खाद खरीदनी है तो दो दिन के बाद खरीदें। सरकार ने पोटाश के दाम में कमी की है। इंडिया पोटाश लिमिटेड ने पोटाश खाद की कीमत में 75 रुपये प्रति बैग घटाई है। ये कीमत सोमवार 18 मई से लागू होगी। पोटाश खाद की मौजूदा कीमत 19,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन से घटकर 17,500 प्रति मीट्रिक टन हो जाएगी। इसे पोटेशियम क्लोराइड के रूप में भी जाना जाता है। यह खाद पौधे के विकास और क्वालिटी के लिए बहुत जरूरी होता है। इतना ही नहीं यह प्रोटीन और शुगर के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ पौधों में नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे पौधे सूखने से भी बचते हैं।

कंपनी का कहना है कि किसानों के हित के लिए यह कटौती पिछले एक साल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के काफी कमजोर होने और एमओपी पर सरकार की सब्सिडी में 604 रुपये प्रति मिट्रिक टन के कमी के बावजूद की गई है। सब्सिडी में कमी 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो गई है।
इंडियन पोटाश लिमिटेड के एमडी डॉ0 पी0 एस0 गहलौत ने कहा है कि हम मानते हैं कि इस कदम से उर्वरकों का संतुलित उपयोग होगा। भारत सरकार द्वारा किसानों को उर्वरकों पर लागत कम करने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने का यही सही तरीका है। कंपनी हमेशा उर्वरकों के वैज्ञानिक और विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के पक्ष में रहती है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी0 वी0 सदानंद गौड़ा ने समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसानों की सहायता के लिए उठाए गए इस बड़े कदम के लिए डॉ0 गहलौत को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here