नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज के पांचवीं किस्त की घोषणा करते हुए बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के लिए जल्दी ही बड़े कदम उठाए जाएंगे. प्रधानमंत्री शिक्षा योजना के तहत जल्दी ही हर राज्य के स्कूलों को क्यू आर कोड वाली स्पेशल टेक्स्ट बुक उपलब्ध कराई जाएगी. वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म के अंतर्गत सभी कक्षाओं के सिलेबस को ऑनलाइन किया जाएगा.
वन क्लास वन चैनल योजना के जरिए बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार किया जाएगा. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पीएम ई विद्या योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत कई कोर्स, एजुकेशनल चैनल, कम्युनिटी रेडियो, ई कोर्सेस शुरू किए जाएंगे.
हर क्लास के लिए अलग चैनल बनाया जाएगा इसके लिए रेडियो कम्युनिटी रेडियो और पाॅडकास्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
100 विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्सेस चलाने की मंजूरी दी गई है. जिसके तहत कई नए कोर्स शामिल करने का भी अनुमान है.
अधिकतर बच्चों का समय टीवी और स्मार्टफोन के सामने गुजर रहा है. ऐसे में गतिविधियां कम हो गई हैं. घर से बाहर निकलना कम हो गया है. इसका असर उनके मेंटल हेल्थ पर पड़ता है इसलिए साइकोलॉजी सपोर्ट के लिए मनोदर्पण योजना की शुरुआत की जाएगी.
दिव्यांग बच्चों के लिए ई कंटेंट ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे तहत दिव्यांग बच्चों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों की व्यवस्था की जाएगी.
दीक्षा प्लेटफॉर्म स्कूल एजुकेशन के लिए ई-कॉन्टेंट के तहत कई ई-पुस्तकें, कोर्स जोड़े जाएंगे।जिससे कि स्कूली शिक्षा बेहतर बन सके. दीक्षा इसका नाम होगा वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘भारत के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की ओर से, मैं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रधान मंत्री eVIDYA, एक व्यापक ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे यकीन है कि यह उपाय शिक्षा क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को भारत के सबसे दूर के कोने तक पहुंचाने में मदद करेगा.
देश के विद्याथिर्यों, अभिभावकों और शिक्षकों की ओर से, मैं माननीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री @nsitharaman को प्रधान मंत्री eVIDYA, जो एक व्यापक ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है, को लॉन्च करने के लिए धन्यवाद देता हूँ।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 17, 2020
यह 3 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 4 करोड़ बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि देश का प्रत्येक बच्चा 2025 तक अनिवार्य रूप से 5 वीं कक्षा में साक्षरता प्राप्त कर ले।#AtmaNirbharApnaBharat
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 17, 2020
उच्च शिक्षा में 3.7 करोड़ छात्रों को सीखने के अवसर प्रदान करने और मुक्त, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा नियामक ढांचे को उदार बनाकर ई-शिक्षा का विस्तार करने के लिए, शीर्ष 100 विश्वविद्यालय ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेंगे।
#AatmaNirbharApnaBharat— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 17, 2020