नई दिल्ली: लॉक डाउन में काम-धंधों के ठप हो जाने के बाद संसाधनों के अभाव के कारण मजदूर पैदल ही अपने गांव की तरफ लौट रहे हैं. पिछले दिनों सड़क हादसों में बहुत से मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि मजदूरों को कोई तकलीफ ना होने पाए उनके लिए जितनी जरूरत होगी उतनी ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी.
सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि किसी प्रवासी को कोई तकलीफ़ नहीं होने चाहिए। उनके लिए जितनी ज़रूरत होगी, उतनी ट्रेन का इंतज़ाम किया जाएगा। pic.twitter.com/hnPZet7HLJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 17, 2020
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है. अगर वो दिल्ली में रहना चाहते हैं तो उनका पूरा ख्याल रखेंगे और अगर वो अपने गांव लौटना चाहते हैं तो उनके लिए ट्रेनों का इंतजाम करेंगे. किसी भी हालत में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ेंगे.
इससे पहले दिल्ली के मुख्य सचिव विजेंद्र देव ने भी जिलाधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रवासी मजदूरों को पैदल उनके घर ना जाने दिया जाए. अधिकारियों को कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में भेजा जाए. इसके बाद सरकार रेलवे से बातचीत कर उन्हें मजदूरों के जाने का इंतजाम करेगी.
दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है। अगर वो दिल्ली में रहना चाहते हैं तो उनका पूरा ख़्याल रखेंगे और अगर वो अपने गाँव लौटना चाहते हैं तो उनके लिए ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। किसी भी हालत में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ेंगे https://t.co/7FbuFYFJUL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 17, 2020