Breaking: भारतीय रेलवे ने कैंसिल किया 30 जून तक का टिकट

... भारतीय रेलवे के इस ऐलान के बाद उठ रहा सवाल, क्या 30 जून तक बढ़ेगा लॉक डाउन, वर्ना यूं ही नहीं रद्द किए जाते टिकट

0
95
भारतीय रेल, फोटो फेसबुक

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway)  की एक बड़ी ख़बर है। रेलवे ने 30 जून 2020 तक सामान्य ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने टिकट कैंसिल करते हुए अलर्ट जारी किया है।  बताया है कि 30 जून तक ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे में लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, इसमें ज्यादातर लोग अब तो ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट करने लगे हैं। उनका रिफंड उनके अकाउंट में आसानी से आ जाएगा, लेकिन जिन यात्रियों ने टिकट रेलवे टिकट काउंटर से करवाए हैं उनके लिए दिक्कत है। उनको टिकट काउंटर पर जाकर कैंसिल टिकट का पैसा लेना होगा।

इस परेशानी से निपटने के लिए रेलवे की कोई व्यवस्था नहीं है कि उनके घर या उनके ऑनलाइन अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करे। लॉक डाउन में बहुत से लोग टिकट लेकर रेलवे बुकिंग काउंटर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन रेलवे ने इनके लिए समय दिया है कि वे बाद में अपने कैंसिल टिकट पैसा का पैसा ले सकते हैं। रेलवे के इस निर्णय से ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन किसी न किसी रूप में जून महीने तक रह सकता है।

जिन लोगों ने जून में शादी-ब्याह को देखते हुए टिकट कराया था उनके सामने बड़ी मुश्किल आ गई है। उधर, भारतीय रेलवे ने वैकल्पिक और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है जिससे अन्य प्रदेशों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिक अपने घर को वापस जा सकें। लेकिन जिनका कंफर्म बुक टिकट कैंसिल किया गया है उनके लिए मुश्किल पैदा कर दी गई है।

Irctc Alert

भारतीय रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी ने अपने ऐप के माध्यम से यूजर को टिकट कैंसिल करने के बारे में सूचित किया है। टिकट कैंसिलेशन का यात्रियों के मोबाइल पर भी रेलवे द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है। जून के अंत तक कोई ट्रेन नहीं होने का मतलब ये है कि जिसके घर शादी-ब्याह है वो फिर से स्पेशल ट्रेनों में टिकट करवाकर घर जाए। रेलवे एक तरफ विशेष ट्रेन के नाम पर लोगों से मोटा किराया वसूल रहा है तो दूसरी ओर पहले से बुक टिकटों में भी तमाम चार्ज के रूप में पैसे काटकर कमाई कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here