गोपालगंज: डॉ प्रवीण कुमार प्रसाद पिछले दिनों अपने घर बिहार आए हुए थे. इसी बीच कोविड-19 में भारत में दस्तक दे दी. डॉ प्रवीण कुमार प्रसाद को जब यह पता चला कि उनके गांव और आसपास के लोगों में कोरोना वायरस बीमारी से संबंधित जानकारियों का अभाव है, तो उन्होंने अपने गांव में ही रुक कर इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और गरीबों की सेवा करने का निर्णय कर लिया.
जिला गोपालगंज मीरगंज के रहने वाले डॉ प्रवीण कुमार प्रसाद एक जाने-माने चिकित्सक हैं. वह दिल्ली में चर्म रोग विशेषज्ञ माने जाते हैं.
पिछले दिनों वे अपने किसी निजी कारण से बिहार आए तो उन्होंने देखा कि वहां के लोगों मे कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारियों का अभाव है.
वे चाहते तो शहर वापस लौट के खूब पैसा कमा सकते थे, लेकिन समाज के लिए उन्होंने फैसला किया कि वह गाँव मे ही रुक कर लोगों को करोना से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराएंगे, ताकि इस बीमारी के प्रति सबके अंदर जागरूकता आए और लोग संक्रमण से बचे रहें.
डॉ प्रसाद ने निर्णय लिया कि वह शहर न जाकर सबसे पहले अपने गांव और आसपास के गांवों के लोगों को इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के बारे में जागरूक करेंगे.
डॉक्टर प्रसाद ने न सिर्फ गांव में रुक कर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया बल्कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी की.
डॉ प्रसाद ने अपने निजी प्रयासों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध कराने के साथ ही ऐसे लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी की.
डॉ प्रवीण कुमार प्रसाद गोपालगंज के जाने-माने व्यवसायी श्रीवर्मा प्रसाद के पुत्र हैं. उन्होंने शनिवार को लगभग 700 से ज्यादा लोगों को राशन बांटने का कार्य किया.
जिसमें उन्होंने 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, अरहर की दाल डेढ़ किलो अरहर की दाल, नमक, हल्दी, तेल, 5 किलो आलू और 2 किलो प्याज की व्यवस्था लोगों को निशुल्क दी ताकि वह अपना जीवन ठीक तरीके से पेट भर कर बिता सकें.
राशन वितरण के इतने बड़े आयोजन में उनका साथ देने के लिए कई अन्य लोगों ने सहयोग भी दिया जिनमें श्रीवर्मा प्रसाद उनके पिता, बीरबल प्रसाद, अमित कुमार और आशीष कुमार उर्फ ऋषि, राजीव गुप्ता उर्फ़ पिंटू
ज्योति भूषण, धनंजय यादव, ज्वाला कुमार, प्रफुल विशाल चंद्र भी मौजूद रहे और इस समाज सेवा में सहयोगी बने.
डॉ प्रसाद लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही जरूरतमन्दों को राशन वितरित कर रहे हैं. लाॅकडाउन के शुरूवाती दिनों में गोपालगंज के दौरे पर आए बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने भी डाॅ प्रसाद के राशन वितरण के कार्यक्रम का जायज़ा लिया था और वहां मौजूद लोगों को इस बीमारी के सन्दर्भ में सतर्क रहने की सलाह भी दी थी.
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे के साथ वहां डीआईजी भी मौजूद रहे थे और लोगों को सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन से अवगत कराया था. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथों की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी किया था.