नई दिल्ली: लाॅकडाउन में अपने घरों से दूर फंसे हुए लोगों के लिए अच्छी खबर है. प्रवासी मजदूरों के लिए चलने वाली श्रमिक स्पेशल और राजधानी स्पेशल चलाने के बाद रेलवे देशभर में मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी तैयारी कर रहा है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बताया कि 1 जून से रोज 200 स्पेशल ट्रेनें टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
इन ट्रेनों में नॉन एसी द्वितीय श्रेणी की बोगियां होंगी, रूट की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. पीयूष गोयल ने यह भी बताया कि मंगलवार से 200 श्रमिक ट्रेनें चलने लगी है उन्होंने कहा यह संख्या अभी और बढ़ेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकारों से अपील की है कि जो श्रमिक रास्ते में हैं, उन्हें मेन लाइन स्टेशन के नजदीक पंजीकृत करें, एक सूची तैयार कर रेलवे को दें जिससे उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.
राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये।
श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
श्रमिक ट्रेनों के लिए नहीं चाहिए राज्यों की अनुमति
श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए अब राज्यों से अनुमति नहीं लेनी होगी. इनका ठहराव रेल मंत्रालय तय करेगा और ज्यादा स्थानों पर रुकना सुनिश्चित करेगा. गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए. इसमें कहा गया है कि राज्य नोडल अफसर तैनात करें. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय गृह मंत्रालय से बातचीत के बाद अनुमति देगा.