भारत के अलावा वो दस देश जहां कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा हैं, अमेरिका में सबसे ज्यादा 15 लाख 50 हजार मामले!

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर कोरोनावायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. अमेरिका में कोरोना के 15 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

0
80
प्रतीकात्मक फोटो , क्रेडिट- अनसप्लाश

नई दिल्ली : भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है. लगभग साढ़े चार महीना बात चुका है इसके बाद भी पूरे विश्व के लिए कोरोना वायरस अभी भी एक पहेली बना हुआ है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 48 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि इस वायरस से तीन लाख 21 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में अब कोरोना के एक लाख 1139 मामले हैं. वहीं, तीन हजार 163 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले एक लाख के पार पहुंच चुके हैं. कई देश तो ऐसे भी हैं जहां कोरोना के मामले भारत की तुलना में बहुत अधिक हैं.

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर कोरोनावायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. अमेरिका में कोरोना के 15 लाख 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 92 हजार लोगों की मौत भी अमेरिका में ही हुई हैं. दुनिया में भारत के अलावा दुनिया में 10 और देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले एक लाख पार पहुंच चुके हैं.

कोरोनावायरस के एक लाख से ज्यादा मामलों वाले देश:

  1. अमेरिका में 15 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
  2. रूस में लाख 90 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं.
  3. स्पेन में 2 लाख 78 हजार से ज्यादा मामले.
  4. ब्राजील में 2 लाख 55 हजार से ज्यादा मामले
  5. ब्रिटेन में 2 लाख 46 हजार 406 मामले.
  6. इटली में 2 लाख 25 हजार मामले.
  7. फ्रांस में 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले.
  8. जर्मनी में 1 लाख 77 हजार से ज्यादा मामले.
  9. तुर्की में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले.
  10. ईरान में 1 लाख 22 हजार से ज्यादा मामले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here